+91 82870 99478
Our Ongoing Events
एक रोटी एक रुपया अभियान की शुरुवात अप्रैल 2023 से की गई थी। इसका उदेश्य समाज को अपनी पुरातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रत्येक घर से एक रोटी और एक रुपया गऊ माता के लिए निकल कर अपनी नजदीकी गऊशाला में दान किया जाये। गोमती गऊशाला स्थानीय स्तर पर समाज में जागरूकता फ़ैलाने में कामयाब रही। हमारा उदेश्य इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर ले कर जाना है। आप इस अभियान से जुड़कर इसकी शक्ति बढ़ाएं।
जय गौमती जय गोपाल
अभियान से जुड़ने के लिए आप हमें message कर सकते हैं।
अगर आप अपने घर पर गऊ को नहीं रख सकते परन्तु आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो हमारी एक गऊ के पालन की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
एक गऊ का दैनिक खर्च: ₹50 हरा चारा , ₹50 सूखा चारा , ₹50 खली
अर्थात दैनिक खर्च ₹500 होता है।
मासिक खर्च ₹5000
हर माह ₹5000 वहन कर एक गऊ को गोद लेकर 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें और एक गऊ माता के अनमोल जीवन में सुधार लाएं।
Upcoming Events
भगवान श्री विष्णु जी के 9 वें अवतार भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव पर 23 मई 2024 को गोमती गऊशाला बांकनेर बवाना रोड , नरेला (नजदीक भारत माता स्कूल) में भगवान बुद्ध का पूजन एवं प्रसाद वितरण (भण्डारा) आयोजित किया जा रहा है।
आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें
भण्डारे में सेवा करने के लिए संपर्क करें
गोपाष्टमी गऊ पूजन समारोह कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर अष्टमी तक चार दिवसीय समारोह आयोजित किया जायेगा।
आप सभी को इस चार दिवसीय महापर्व में आमंत्रित किया जाता है।
समाहरोह में Volunteer बनने के लिए आपका सहयोग चाहिए।
कृपा आप जितने दिन का समय हो सकें निकालें और इस महापर्व का हिस्सा बनें।