+91 82870 99478

gomatigaushala@mail.com

हमारी सेवाएँ

हमें विश्वास है कि आपका साथ अधिक निर्दोष जीवन बचा सकता है

जीवों का बचाव

दुर्घटनाग्रस्त या बीमार आवारा गौवंशों के अलावा पीड़ित कुत्ते, बन्दर, बिल्ली, मोर, कबूतर, नीलगाय आदि का भी इलाज करते हैं।

चारा सेवा

निर्मल हृदय वाली गऊ को चारे के अतिरिक्त किसी भी सुविधा की अपेक्षा नही होती। उसी निर्मल ह्रदय वाली गऊ माता के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से गोमती गऊ सेवा समिति न केवल गौवंश अपितु सभी जीवों के लिए पर्याप्त खाने का प्रबंध कर पाते हैं।

शेल्टर सुविधा

गौवंश के लिए सर्दी, गर्मी तथा वर्षा ऋतु के अनुकूल शेल्टर सुविधा प्रदान करते हैं तथा गौवंश के अतिरिक्त जीवों का इलाज पूरा करके उनके स्थानों पर छोड़ दिया जाता है।

समाज को जागरूक करना

समय-समय पर स्थानीय अभियान चला कर गऊ के महत्व के प्रति समाज में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाता है।

हमें आपकी सहायता चाहिए

आप इन सब में सहयोग कर सकते हैं।

Read in English