+91 82870 99478
अर्थात् जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं।
वैदिक साहित्य कहता है कि 'गौ सर्वे सुखप्रदा' जिसका अर्थ है कि गाय मनुष्य को स्वास्थ्य जैसे धन के लिए अत्यधिक लाभ प्रदान करती हैं। इसलिए हमारी गऊशाला वेबसाइट के माध्यम से, हम बड़ी संख्या में दयालु लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जो हमारी "गौ माता" के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं।
हजारों वर्षों से भारतीय भोजन, कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण काफी हद तक गायों पर निर्भर रहे हैं। आइए गायों से उसकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए समाज की ओर योगदान दें। आप गायों के कल्याण के लिए दान कर सकते हैं या गाय को गोद ले सकते हैं और पवित्र आशीर्वाद अर्जित कर सकते हैं।
हमारे बारे में जानें
वीडियो
हमारी सेवाएँ
दुर्घटनाग्रस्त या बीमार आवारा गौवंशों के अलावा पीड़ित कुत्ते, बन्दर, बिल्ली, मोर, कबूतर, नीलगाय आदि का भी इलाज करते हैं।
निर्मल हृदय वाली गऊ को चारे के अतिरिक्त किसी भी सुविधा की अपेक्षा नही होती। उसी निर्मल ह्रदय वाली गऊ माता के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से गोमती गऊ सेवा समिति न केवल गौवंश अपितु सभी जीवों के लिए पर्याप्त खाने का प्रबंध कर पाते हैं।
गौवंश के लिए सर्दी, गर्मी तथा वर्षा ऋतु के अनुकूल शेल्टर सुविधा प्रदान करते हैं तथा गौवंश के अतिरिक्त जीवों का इलाज पूरा करके उनके स्थानों पर छोड़ दिया जाता है।
समय-समय पर स्थानीय अभियान चला कर गऊ के महत्व के प्रति समाज में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जाता है।
हमें आपकी सहायता चाहिए
प्राप्त : ₹200000
लक्ष्य : ₹3600000
गऊ माता के बचाव व सुरक्षा के लिए सबसे पहले पहले एम्बुलेंस की आवयशकता होती है। हमे तीन एम्बुलेंस की आवयशकता है। एम्बुलेंस के अतिरिक्त गऊशाला में JCB, ट्रैक्टर , ट्राली , इ-रिक्शा की भी आवयशकता है। ये दान करने के लिए संपर्क करें।
प्राप्त : ₹10000
लक्ष्य : ₹50000
एक गाय एक दिन में लगभग १ kg हरा चारा , १ kg सूखा चारा , १ kg दलिया , १ kg गुड़ का सेवन करती है। जिसकी कीमत लगभग १११ रुपए होती है। आप अपने बजट और श्रद्धा अनुसार एक या अधिक गऊ के चारे में सहायता कर सकते हैं।
प्राप्त : ₹20000
लक्ष्य : ₹100000
Rescue / बचाव के बाद सबसे पहली जरुरत इलाज के लिए दवाइयों की होती है। आप दवाओं के लिए हमे सहयोग दे सकते हैं।
मेडिकल किट - एक मेडिकल किट में एक स्प्रे, पेरासिटामोल, बीटाडीन, पट्टी तथा रुई, ग्लूकोज़ कुल अनुमाकित मूल्य (₹570) होता है।
प्राप्त : ₹100000
लक्ष्य : ₹500000
मौसम की हर परिस्तिथि के अनुकूल वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें। एक शेल्टर बनवाने में लगभग 10 लाख रूपये का खर्च आता है।
प्राप्त : ₹187500
लक्ष्य : ₹12500000
स्थान की कमी होने के कारण हम सभी पीड़ित गौवंशो को नहीं ला सकते, इसके लिए अधिक भूमि की आवयशकता है।
एक गज भूमि का मूल्य लगभग ₹2500 आता है। आप एक गज या अधिक के लिए सहायता कर सकते हैं।
सभी सहायता करने वालों को २-३ दिन के बाद एक सहायता पत्र प्रदान किया जाएगा जिसपर आपका नाम तथा स्थान लिखा होगा। यह पत्र गऊशाला कभी सार्वजनिक नहीं करेगी। यह आपका निजी निर्णेय होगा की सहायता पत्र को गुप्त रखना चाहते हैं या सार्वजनिक।
आप खुद श्रम सहायता भी कर सकते हैं। कृपा अपना कुछ समय निकालें और हमारी टीम के साथ मिलकर गऊ सेवा में सहायता करें और सुखमय , चिंतामुक्त जीवन जियें।
Recent Donors
Narela
Narela
Narela
Narela
Our Ongoing Events
एक रोटी एक रुपया अभियान की शुरुवात अप्रैल 2023 से की गई थी। इसका उदेश्य समाज को अपनी पुरातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है ताकि प्रत्येक घर से एक रोटी और एक रुपया गऊ माता के लिए निकल कर अपनी नजदीकी गऊशाला में दान किया जाये। गोमती गऊशाला स्थानीय स्तर पर समाज में जागरूकता फ़ैलाने में कामयाब रही। हमारा उदेश्य इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर ले कर जाना है। आप इस अभियान से जुड़कर इसकी शक्ति बढ़ाएं।
जय गौमती जय गोपाल
अभियान से जुड़ने के लिए आप हमें message कर सकते हैं।
अगर आप अपने घर पर गऊ को नहीं रख सकते परन्तु आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो हमारी एक गऊ के पालन की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
एक गऊ का दैनिक खर्च: ₹50 हरा चारा , ₹50 सूखा चारा , ₹50 खली, ₹20 अन्य खर्च
अर्थात दैनिक खर्च ₹170 होता है।
मासिक खर्च ₹5100
हर माह ₹5100 वहन कर एक गऊ को गोद लेकर 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें और एक गऊ माता के अनमोल जीवन में सुधार लाएं।
Upcoming Events
भगवान श्री विष्णु जी के 9 वें अवतार भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव पर 23 मई 2024 को गोमती गऊशाला बांकनेर बवाना रोड , नरेला (नजदीक भारत माता स्कूल) में भगवान बुद्ध का पूजन एवं प्रसाद वितरण (भण्डारा) आयोजित किया जा रहा है।
आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें
भण्डारे में सेवा करने के लिए संपर्क करें
गोपाष्टमी गऊ पूजन समारोह कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी से लेकर अष्टमी तक चार दिवसीय समारोह आयोजित किया जायेगा।
आप सभी को इस चार दिवसीय महापर्व में आमंत्रित किया जाता है।
समाहरोह में Volunteer बनने के लिए आपका सहयोग चाहिए।
कृपा आप जितने दिन का समय हो सकें निकालें और इस महापर्व का हिस्सा बनें।
गऊ सेवक
गऊ सेवक बने
चलिए हम मिलकर गऊ माता के हालात को बदलते हैं
समाज को बदलते हैं।
हमारी टीम से जुड़े और गर्व से स्वयं को गऊ सेवक कहिये। गोमती गऊ सेवा समिति चाहती है कि ऐसे गऊ सेवक तैयार हों जो समाज को जागरूक करने की इच्छा रखते हों।
यह हम सब का कर्त्तव्य है कि हम अपनी पुरातन संस्कृति को बचाएं रखे और गऊ माता को उसी पूजनीय स्थान पर पहुचाएं जिस स्थान पर वह सदियों तक रही तथा जिसकी वह हक़दार हैं।
जय गोमती जय गोपाल
Feedback
Student
Wonderful experience! Such high standards of sanitation. The gaushala is very well managed and maintained.
Visitor
Place Atmosphere is so good. and the all Gaumata is so healthy and nice care of Gaumata. place is very peaceful.
Visitor
One of the most ethical and finest gaushala i have ever seen. They are maitaining our divine and ancient practices even these days, its really apreciable.
Visitor
Natural atmosphere attracted me to stay here for a long time. You can see around very beautiful farms and peacocks just near you dancing in the farm.
संपर्क
कृपा दान करें
भारतीय संस्कृति में सभी जीवित प्राणियों - स्तनधारियों, मछलियों, पक्षियों और अन्य को पवित्र मानते हैं। सभी प्राणियों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए दान करें।
Map